अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के युवक का सरकारी भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है।
शुभम का सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के शुभम आर्या पुत्र मोहन राम का स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) परीक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। शुभम आर्या मूल रूप से ग्राम बुघाड़ पोस्ट नायल तहसील लमगड़ा जिला अल्मोड़ा के निवासी है। शुभम के पिता उत्तराखंड पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद से 2022 सेवानिवृत्ति हुए है। शुभम के 3 बहने व एक छोटा भाई है।
एसएसजे से किया ग्रेजुएशन
होनहार छात्र शुभम आर्या ने वर्ष 2021 में सोबन सिंह जीना कैंपस अल्मोड़ा से प्रथम श्रेणी में BSC की डिग्री हासिल की है। शुभम ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिजनों व शिक्षकों को दिया है।