अल्मोड़ा पुलिस लाईन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत

अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत की दुखद खबर सामने आ रही है। सिपाही की मौत के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। गोली लगने के पश्चात् सुबह आनन फानन में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूत्रों की जानकारी अनुसार मृतक सिपाही ड्यूटी पर तैनात था। सिपाही की मौत के असल कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच चुके हैं। बाकी जानकारी जल्द अपडेट की जाएगी।