बिना टीका लगाए एसएमएस आने पर वैक्सीनेशन केंद्रों में संपर्क करें लोग

इन दिनों कोविन पोर्टल में अपडेशन कार्य के चलते कई बार बिना टीका लगाए लोगों के पास टीका लगाने के एसएमएस पहुंच रहे है।

कोविन पोर्टल में अपडेशन के चलते कई लोगों के पास पहुंच रहे मैसेज:

ऐसे में सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविन पोर्टल में अपडेशन के चलते बिना टीका लगाए एसएमएस पहुंचे तो लोग अपने नजदीकि टीकाकरण केंद्र में पहुंच वहां तैनात कर्मियों को इसकी सूचना दे। वहीं दूसरा टीका भी लगाए। जिससे की कोरोना को आसानी से हराया जा सके।