भारत में फिर कोरोना  पकड़ रहा अपनी रफ्तार, 24  घंटों में आए कोरोना के इतने नए मामले , जानें

भारत में बढ़ते कोरोना मामलों ने फिर से टेंशन बढ़ा दी है । गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों  अनुसार, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,04,555 हो गई है ।  पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,819 के नए मामले दर्ज किए गए हैं ।

संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर इतनी हुई

पिछले 24 घंटों के दौरान 39 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है । संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,25,116 पर पहुंच गई । नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,52,164 हो गई है ।