भारत में थम नहीं रहें कोरोना वायरस के मामले, एक दिन में इतने नए मामले दर्ज

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देशभर में एक बार कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है।

कोरोना वायरस के मामले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 355 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोविड-19 के 355 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 355 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में दो मौतें हुईं, जिनमें कर्नाटक और केरल में एक-एक मौत शामिल है। देश में कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 2,331 है। 

बरतें सावधानी

जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने कहा है।