देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देशभर में एक बार कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। जो एक बड़ा चिंता का विषय बन गया है।
कोरोना वायरस के बढ़ रहें मामले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 609 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में कोविड-19 के 609 नए मामले दर्ज किए गए हैं, सुबह आठ बजे तक अद्यतन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में तीन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है। मृतकों में से दो केरल के और एक कर्नाटक का है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,368 हो गई है।
बरतें सावधानी
जिस पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने कहा है।