देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। देशभर में एक बार कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है।
कोरोना वायरस के बढ़ रहें मामले
इससे पहले भारत में कोरोना वायरस ने जब अपनी दस्तक दी, तब हालात काफी भयावह थे। जिसके बाद अब कोरोना वायरस फिर डराने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को कोरोना के 423 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना के 3420 सक्रिय मामले थे। जबकि कोरोना वायरस से 4 मरीजों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में कोरोना के 656 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है।
डॉक्टरों ने सलाह
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कोविड का नया सबवेरिएंट जेएन.1 जिसके मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। लेकिन लोगों को इससे घबराने या डरने के बजाय सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। यह सलाह दी है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के डॉक्टरों ने।