भारत में कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, एक्टिव मामले 1200 पार, कोरोना से 13 लोगों की मौत, जानें कितना खतरनाक है कोरोना का यह नया वेरिएंट

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया भर में अपना कहर बरपाने के बाद एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दे दी है।

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ रहें केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना का वहीं दौर धीरे-धीरे वापसी कर रहा है। एशिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भारत में भी कोरोना के नये वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस के मामले 1200 हो गए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1252 के पार पहुंच चुकी है। वहीं मौत के आंकड़े भी बढ़ रहें हैं। अभी तक देशभर में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार मामलों में इजाफे की मुख्य वजह कोरोना वायरस का नया वेरिएंट JN.1 है।

कोरोना का नया वेरिएंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक JN.1 वेरिएंट, ओमिक्रॉन के BA.2.86 सब-वेरिएंट का एक स्ट्रेन है। जिसे ‘पिरोला’ भी कहा जाता है। इसे अगस्त 2023 में पहली बार देखा गया था। दिसंबर 2023 में WHO ने इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया। इसमें करीब 30 म्यूटेशन्स हैं, जो इम्यूनिटी कमजोर करते हैं। जो वायरस को इम्यून सिस्टम से बचने में मदद करते हैं और इसे ज्यादा संक्रामक बनाते हैं। कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है।