कोरोना की बढ़ रही है रफ्तार, देश में आये 22,775 नये मामलें…

एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामले देश के लिये चिन्ता बढ़ा दी है। कोरोना की रफ़्तार दिन प्रतिदिन फिर से बढ़ते जा रही है । पिछले 24 घण्टों में कोरोना के 22,775 नए केस सामने आए हैं।

406 लोगों की मौत

जबकि 8,949 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और कुल 406 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी सक्रिय केसों की संख्या  1,04,781 है। इसके अलावा रिकवरी रेट 98.32 फीसदी है।

ओमिक्रोन के 1,431 मामले आये सामने

इसके अलावा कोरोना के नए वैरियंट  ओमिक्रोन के
के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं। ये मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। वहीँ  महाराष्ट्र में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस सबसे ज्यादा है ।