देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू करवाते रहते हैं। भारत के मध्यप्रदेश राज्य के शहर मुरैना की रहने वाली 19 वर्षीय नंदिनी अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की परीक्षा प्रथम रैंक के साथ पास कर देश का नाम रोशन किया है। वह इतनी कम उम्र में यह परीक्षा पास करने वाली पहली अभ्यर्थी बनी तथा इस उपलब्धि के बाद वह अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुकी है। उनके साथ ही उनके बडे़ भाई सचिन अग्रवाल ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की तथा 18 वें स्थान पर रहें।
नंदिनी ने 614 (76.75%) अंकों के साथ पास करते हुए रचा नया कीर्तिमान
नंदिनी ने यह उपलब्धि मात्र 19 वर्ष 330 दिन की उम्र में ही हासिल की, बताते चलें कि CA की परीक्षा देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक हैं जिसे नंदिनी ने 614 (76.75%) अंकों के साथ पास करते हुए नया कीर्तिमान रचा है, उनके भाई को 568 अंक प्राप्त हुए ।
19 वर्ष की उम्र में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर परिजनों को किया गौरवान्वित
बचपन से ही मेधावी रही नंदिनी ने 10 वीं की परीक्षा मात्र 13 साल तथा 12 वीं की परीक्षा 15 साल की उम्र में उत्तीर्ण की तथा 19 वर्ष की उम्र में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर परिजनों को गौरवान्वित किया हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व परिवारजनों को दिया।