यहां खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, जानें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू करवाते रहते हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में देश के पहले 3 डी प्रिंटेड पोस्‍ट ऑफिस का उद्घाटन हुआ। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने किया।

आईआईटी मद्रास ने इसके लिए दिया तकनीकी मार्गदर्शन

ये 3डी-प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस बेंगलुरू के उल्सूर बाजार के पास कैम्ब्रिज लेआउट में स्थित है और 1100 वर्ग फुट में तैयार किया गया है। इस डाकघर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने किया है और आईआईटी मद्रास ने इसके लिए तकनीकी मार्गदर्शन दिया है। इस थ्री डी पोस्‍ट ऑफिस की खास बात ये है कि ये महज 45 दिन में बनकर तैयार हो गया है। जबकि पारंपरिक तरीके से इसे बनाने में लगभग 8 महीने तक का समय लगता। ये 3डी-कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक को पारंपरिक भवन निर्माण प्रणाली का एक व्यवहारिक विकल्प है।

3डी प्रिटिंग का उपयोग

बता दें निर्माण में 3डी प्रिंटिंग निर्माण सामग्री को परतों में रखने, दीवारें, फर्श और छत बनाने के लिए रोबोटिक सिस्टम का उपयोग होता है। पारंपरिक तरीके में धीमी गति से ईंट, सरिया से निर्माण करने से अलग ये बिल्डिंग को बनाने में 3डी प्रिंटिंग काफी तेज है। जैसे 2,000 वर्ग फुट का एक घर जिसे पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करके बनाने में लगभग चार महीने लगेंगे, उसे 3डी प्रिंटिंग के साथ कम से कम 7 से 10 दिनों में बनाया जा सकता है।