अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ गैर जमानती वारंट मुरादाबाद अदालत ने जारी किया है। अभिनेत्री पर कई बार समन देने के बाद भी अदालत में हाजिर न होने पर मुरादाबाद की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
मुरादाबाद अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट-
बताया जा रहा है कि यह मामला दिल्ली में आयोजित होने वाले एक इवेंट में न आने का है।शिकायतकर्ता के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा को दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 30 सितंबर 2018 को इंडिया फैशन एंड ब्यूटी अवॉर्ड समारोह में आना था। इसके बाद सोनाक्षी ने दिल्ली में होने वाले इवेंट के लिए प्रमोशनल वीडियो भी जारी किए थे, लेकिन वो कार्यक्रम में नहीं आईं थीं। इसके बाद प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी और अन्य के खिलाफ शिकायत की थी। कटघर पुलिस ने जांच के बाद फरवरी 2019 में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। जिस पर मुकदमा दर्ज होने के बाद सोनाक्षी सिन्हा अपना बयान दर्ज कराने के लिए 14 अगस्त 2019 को मुरादाबाद आईं थीं। उन्होंने एक होटल में दो घंटे रुककर अपना बयान भी दर्ज करवाया था।