उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार भले ही कम हो रही हो, लेकिन सरकार अभी भी थोड़ा रियायत बरतते हुए कोविड कर्फ्यू को आगे भी लागू रखना चाहती है। जिसके चलते उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू फिर आगे बढ़ा दिया गया है। वही रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।
7 सितंबर तक लागू रहेगा कोविड कर्फ्यू-
उत्तराखंड में लागू कोविड कर्फ्यू को 31 अगस्त की सुबह 6 बजे से 7 सितंबर सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिसमें वर्तमान प्रतिबंध आगे भी जारी रहेंगे। जिसमें कोविड कर्फ्यू में सरकार ने लगभग सभी क्षेत्रों में रियायत दी हैं।
कोविड गाइडलाइनों का पालन अनिवार्य-
सरकार ने निर्देश दिये है कि कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले टूरिस्टो को भी कोविड गाइडलाइनों का सख़्ती से पालन करवाया जाए।