केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत में जन-स्वास्थ्य देखभाल की प्रभावी नीतियों से कई अन्य देशों की तुलना में ओमिक्रॉन संक्रमण का बेहतर प्रबंधन किया जा सका। वे कल नीति आयोग और महामारी के दौरान जमीनी स्तर पर काम करने वाले दो सौ से अधिक गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों के बेविनार को संबोधित कर रहे थे।
भारत में जन-स्वास्थ्य देखभाल की प्रभावी नीतियों से कई अन्य देशों की तुलना में ओमिक्रॉन संक्रमण का बेहतर प्रबंधन किया जा सका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत में जन-स्वास्थ्य देखभाल की प्रभावी नीतियों से कई अन्य देशों की तुलना में ओमिक्रॉन संक्रमण का बेहतर प्रबंधन किया जा सका। वे कल नीति आयोग और महामारी के दौरान जमीनी स्तर पर काम करने वाले दो सौ से अधिक गैर सरकारी और सामाजिक संगठनों के बेविनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया के सामने सुदृढ़ राजनीतिक इच्छा, आत्मनिर्भरता और सामूहिक प्रयासों की शक्ति का उदाहरण रखा है।
भारत में संक्रमण में भारी कमी आई
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे समय में जब अनेक देशों में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, भारत में संक्रमण में भारी कमी आई है। उन्होंने कहा कि परीक्षण, निगरानी और उपचार के समय से किए गए उपायों से सफल कोविड प्रबंधन में मदद मिली।