Cricket News: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान से लिया 2017 का बदला

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है।

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।जिसमे टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला कराची में न्यूजीलैंड से हुआ।
ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका।

भारत की शानदार जीत

चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने विजय चौके से शतक पूरा किया। इसके साथ ही विराट कोहली ने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके साथ ही भारत ने साल 2017 फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान भारत से 3-2 से आगे था। आज भारत ने मैच जीतकर स्कोर 3-3 कर दिया है। साथ ही लगातार दो हार के साथ पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो गई है। पाकिस्तान को अब अपना अगला और आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है।