क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 19 फरवरी 2025 से आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो गया है।
आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वनडे फॉर्मेट की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। यह आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण है। गत चैंपियन पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।जिसमे टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान पाकिस्तान का मुकाबला कराची में न्यूजीलैंड से हुआ।
ग्रुप ए: पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड।
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका।
कल का मुकाबला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है। कराची के नेशनल स्टेडियम में मिचेल सैंटनर के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम सभी विकेट खोकर 47.2 ओवर में 260 रन बना सकी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को कराची में चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 60 रनों से हरा दिया है।
आज का मुकाबला
आज भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला आज दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।