Cricket News: भारतीय टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, टीम इंडिया के उभरते स्टार ल्लेबाज शुभमन गिल बनें कप्तान, इन 18 खिलाड़ियों को मिली जगह, देखें

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। क्रिकेट जगत से जुड़ी जानकारी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

टीम इंडिया का नया कप्तान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। जिसमें भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड दौरे के लिए एक युवा टीम इंडिया को चुना है। साथ ही टीम और नए कप्तान के नाम का ऐलान किया गया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट का नया कप्तान बनाया है। गिल टीम इंडिया के 37वें टेस्ट कप्तान होंगे। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है, और वह विकेटकीपिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाएंगे।

18 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा

जिसमे शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव खिलाड़ी शामिल हैं।