हल्द्वानी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में बीते कल गुरूवार को अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने पर काफी विरोध के बाद बवाल मचा हुआ है।
आज स्कूल, दुकाने सब बंद
उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी हो गया है। DM नैनीताल ने बनभूलपुरा में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है। जिले के सभी दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। हिंसाग्रस्त इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही विकासखंड के सभी स्कूल को आज के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी है। पूरा हल्द्वानी शहर छावनी में तब्दील हो गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और अधिकारियों पर पथराव और हमले के बाद फैली हिंसा में कुल 4 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल होने की सूचना हैं। वहीं वायरल फुटेज देखकर उपद्रवियों को चिह्नित किया जा रहा है।
टेक्सियों का संचालन बंद
टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा के महासचीव नीरज पवार ने कर्फ्यू को देखते हुए आज अल्मोड़ा से हल्द्वानी को सभी टेक्सियों का संचालन बंद कर दिया गया है। हालात बहुत चिंताजनक है। टैक्सी यूनियन अल्मोड़ा के महासचिव नीरज पवार ने किसी भी अफवाओं में ध्यान नहीं देने की बात कही है, साथ ही ऐसे हालातो में लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है।