खतरनाक वायरस ने 1 महीने के भीतर ले ली 7 लोमड़ियों की जान

यहां एक महीने के भीतर सांत लोमड़ियों की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि सभी लोमड़ियों की मौत  (CDV) की वजह से हुई है ।

रांची के बिरसा चिड़ियाघर में सात लोमड़ियों की जान गयी

झारखंड की राजधानी रांची में इस समय लोमड़ियों की मौत चिंताजनक है । एक महीने के भीतर रांची के बिरसा चिड़ियाघर में सात लोमड़ियों की जान चली गयी है । सूत्रों से पता चला है कि पहली लोमड़ी की मौत मार्च के पहले हफ्ते में ही हो गई थी ।  इसके बाद एक-एक कर 6 और लोमड़ियों की जान चली गयी है । जिनमें अधिकतर  लोमड़ियां उम्रदराज थीं । इस घटनाक्रम को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि
इन लोमड़ियों की मौत की वजह Canine Distemper Virus (CDV)  वायरस हो सकता है ।

क्या है CDV?

Canine Distemper Virus (CDV) एक ऐसा वायरस है जिसका  सबसे ज्यादा खतरा लोमड़ी, कुत्ते और भेड़ियों में देखने को मिलता है ।  इस वायरस की वजह से इन जानवरों के फेफड़ों पर असर पड़ता है और उन्हें दूसरी सांस संबंधी बीमारियां भी होने लगती हैं ।