फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फिल्म ‘फर्रे’ कल 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री डेब्यू कर रही है। अलीजेह के अलावा फिल्म ‘फर्रे’ में सौमेंद्र पाधी, साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित बोस रॉय, जूही बब्बर सोनी और नवीन येरनेनी जैसे स्टार्स शामिल हैं।
गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दिखाई फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है। ये फिल्म गोवा में 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई थी। वही अब रिलीज से पहले बीते कल बुधवार को मुंबई में फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग रखी गई थी। इसकी स्क्रीनिंग में सलमान खान समेत इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए थे। इसमें सलमान खान फिल्म ‘फर्रे’ का काफी प्रमोशन करते दिख रहें हैं।
अल्मोड़ा की बेटी प्रसन्ना बिष्ट
इस फिल्म में उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले की प्रसन्ना बिष्ट ने भी बाॅलीवुड में अपना पहला डेब्यू किया है। प्रसन्ना बिष्ट का जन्म 8 अगस्त 1999 ( आयु 24 वर्ष; 2023) को अल्मोडा, उत्तराखंड में हुआ है। वह बचपन से ही इंजीनियर बनना चाहती थीं। अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी करने के बाद, वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए दिल्ली चली गईं। कॉलेज में तीन महीने पढ़ने के बाद उसने कॉलेज छोड़ने का फैसला किया। बाद में, उन्होंने एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज, नोएडा में फिल्म निर्माण किया। अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद, वह अभिनय करने के लिए मुंबई चली गईं। प्रसन्ना के परिवार में उनकी मां गायत्री बिष्ट अल्मोड़ा के एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वही उनके पिता स्वर्गीय गंभीर सिंह बिष्ट कुमाऊं मंडल विकास निगम में सीनियर मैनेजर के पद पर रहें, जिनका बीमारी के पश्चात् 2016 में निधन हो गया। प्रसन्ना के भाई का नाम मयंक बिष्ट है, जो की दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत है।
फिल्म निर्माण
एशियन स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज, नोएडा से स्नातक की पढ़ाई के दौरान, प्रसन्ना बिष्ट ने नो पेन (2020), ना हीर ना रांझा (2023), और डूबा (2022) जैसी कई लघु फिल्मों, संगीत वीडियो और यूट्यूब फिल्मों का निर्देशन और सह-निर्देशन किया।
इन वेब सीरीज में किया अभिनय
प्रसन्ना बिष्ट ने रोनित रॉय और ऋचा चड्डा के साथ वेब सीरीज कैंडी (2023) से अपना ओटीटी डेब्यू किया। वह वेब सीरीज में रितिका सहाय की भूमिका निभा रही हैं। 2023 में, प्रसन्ना बिष्ट ने अलीज़ेह अग्निहोत्री, साहिल मेहता और ज़ेन शॉ के साथ फिल्म ‘फर्रे’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इस फिल्म में प्रसन्ना बिष्ट ने अपने स्कूल में धोखाधड़ी रैकेट में शामिल एक बिगड़ैल अमीर लड़की छवि की भूमिका निभाई है।
‘फर्रे’ फिल्म की कहानी की झलक
आस फिल्म की कहानी की शुरुआत बेहद जीनियस और जुगाड़ू नियति (अलीजेह अग्निहोत्री) से होती है। जो वॉर्डन (रोनित रॉय) और जोया (जूही बब्बर) के अनाथालय में दूसरे कई अनाथ बच्चों के साथ रहती हैं। पढ़ने-लिखने में कंप्यूटर-सा दिमाग रखने वाली नियति को स्कूल में टॉप करने के बाद दिल्ली के ऐसे मंहगे और हाई-फाई स्कूल में दाखिला मिलता है, जहां अमीरों की रईसी का बोलबाला है। नियति स्कूल के इस नए सेटअप पर मंत्रमुग्ध है। स्कूल के पहले ही दिन संजोग कुछ ऐसा बनता है कि नियति को फिजिक्स का एक सवाल हल करने के लिए अपनी क्लासमेट छवि (प्रसन्न बिष्ट) की मदद करनी पड़ती है। इस पहल के बाद नियति प्रतीक (जैन शॉ) और छवि जैसे अमीरजादों के ग्रुप में शामिल हो जाती है। नियति के साथ ही स्कूल में एक अन्य गरीब टॉपर आकाश (साहिल मेहता) का भी एडमिशन होता है, मगर उसे यह ग्रुप उपेक्षित कर देता है। नियति जितनी जीनियस है और संवेदनशील है, उतनी ही चंट भी है। उसके अनाथालय की माली हालत खस्ता है। 18 साल की होने पर उसे इस अनाथालय से दूसरे अनाथालय में भेज दिया जाएगा। यही वजह है कि जब उसके अमीर दोस्त उसे पैसों और डोनेशन का लालच देकर फर्रे (नकल करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चिट) पास कराने की पेशकश करते हैं, तो वो खुद को रोक नहीं पाती। इस चक्रव्यूह में आकाश को भी फंसा दिया जाता है। चीटिंग और नकल करने के नए-नए तरीके ईजाद करके नियति पैसों की लालसा में अपने दोस्तों के लिए एक इंटरनैशनल एग्जाम देने आकाश के साथ ऑस्ट्रेलिया तक पहुंच जाती है। उस वक्त नियति को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि अमीर दोस्तों को चीटिंग करके अच्छे मार्क्स दिलाने के बदले मिलने वाले पैसों के लालच का सिलसिला उसके लिए एक ऐसी दलदल साबित होने वाली है। फिर कहानी कहां कहां जाती है और कैसे खत्म होती है। इसके लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। फिल्म की कहानी बहुत दिलचस्प है।