टीवी के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी दयाबेन की वापसी, होगा एंटरटेंमेंट का डबल धमाका

टीवी जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टीवी के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इस शो में दया बेन की वापसी होने वाली है।

तारक मेहता शो में हंसाने आ रही दयाबेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सब टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो ने सफलतापूर्वक 15 साल पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही दिशा वकानी जल्द ही शो में वापसी करेंगी।  इसको लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। इन दिनों शो में दया बेन की वापसी का ही ट्रेंक चल रहा है। बताया है कि दिशा वकानी दयाबेन के रोल में एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने आ सकती हैं।

कर सकती हैं वापसी

दरअसल पिछले दिनों सीरियल में एक सीक्वेंस दिखाया गया जिसमें सुंदर भाई ने पूरी गोकुलधाम सोसायटी के सामने यह बात कही कि दयाबेन जल्द ही वापस आ जाएंगी। सुंदरलाल ने कहा, “मां खुद माय डियर जीजाजी को फोन करके यह गुड न्यूज देने वाली थी। लेकिन अब मैं खुद आप सबको यह बताऊंगा कि माय डियर बहना कब आने वाली है। मैं आप सभी से यह वादा करता हूं कि मैं बहना को इस दिवाली से पहले गोकुलधाम सोसायटी में आप सबके पास ले आऊंगा।” शो में दिखाए गए इस सीक्वेंस ने दया की वापसी को कंफर्क कर दिया था। यह फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।