देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए है। अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हमले की खबर सामने आई है। यह घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई। वहीं अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय बताया है।
कान से छुकर निकली गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प पर यह जानलेवा हमला हुआ। वह रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और इन दिनों जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन हासिल कर रहे हैं। जब वह मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिस पर ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए। जिसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंचे। इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जान बाल-बाल बची। रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप पर एक शूटर ने गोलियां चलाईं, जो उनके कान को छूते हुए निकल गई। कान से उनके खून निकलने लगा। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल डॉक्टरों ने ट्रंप का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है।
पीएम ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की
जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, ‘मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं।’