उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान कर दिया है।
जल्द होगा कार्यकारिणी का गठन-
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज ‘आप’ प्रभारी दिनेश मोहनिया की तरफ से नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान हुआ। काशीपुर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार रहे दीपक बाली को नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया है। दीपक बाली काशीपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दीपक बाली कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं। इसके साथ ही दीपक बाली ने कहा कि जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।