देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर सामने आई है। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता।
जीता स्वर्ण पदक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप्ति जीवनजी ने 56.18 सेकंड के समय के साथ एक नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए महिलाओं की 400 मीटर टी20 हीट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। दीप्ति ने रविवार को एशियाई रिकॉर्ड समय 56 . 18 सेकंड के साथ अपनी हीट रेस जीती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप्ति ने जापान के कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 वर्ग दौड़ में 55.07 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इसके साथ ही दीप्ति ने अमेरिका की ब्रियाना क्लार्क का 55 . 12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने पिछले साल पेरिस में बनाया था। तुर्की की एसिल ओंडेर 55 . 19 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एक्वाडोर की लिजांशेला एंगुलो 56 . 68 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही।