आफत की बारिश, दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की गिरी छत, 01 की मौत, 08 घायल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबररंडी हम आपके सामने लाए हैं। देशभर में मौसम बदल रहा है। बारिश का दौर शुरू होने लगा है। वहीं दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश आफत लेकर आई।

उड़ानों पर पड़ रहा असर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां भारी बारिश से IGI एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिससे टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से यहां की उड़ानों पर असर पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टर्मिनल 1 से सभी उड़ाने रद्द कर दी गई हैं और सुरक्षा के चसते चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए है। जिसमें ताजा अपडेट के मुताबिक, रात 12 बजे (आधी रात) से अब तक 16 जाने वाली उड़ानें और 12 आने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

मृतक के परिवार को मुआवजा देने का ऐलान

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि भारी बारिश के कारण एयरपोर्ट के बाहर छतरी का एक हिस्सा ढह गया है। हम इस दुखद घटना में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। चार लोग घायल भी हुए हैं। इसलिए हम अभी उनका ख्याल रख रहे है। कहा हमने तुरंत इमरजेंसी टीम, फायर ब्रिगेड और CISF, NDRF की टीमों को भेजा। उन्होंने कहा मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये और घायलों के परिवार वालों को 3-3 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा‌। उन्होंने कहा कि यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा।