Disney+ यूजर्स को लग सकता है झटका, नहीं कर पाएंगे पासवर्ड शेयर, पूरी तरह से होगा बैन, जानें

आज के समय में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल बढ़ गया है। जिसमें कई प्लेटफार्म शामिल हैं। इसमें आज हम Disney+ की बात कर रहे हैं।

पासवर्ड शेयरिंग को फुल बैन की तैयारी कर चुकी कंपनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Disney+ को बड़ा झटका लग सकता है। कंपनी पासवर्ड शेयरिंग को फुल बैन की तैयारी में है। Disney+‌ यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने से रोकने के लिए नई पॉलिसी लाने के लिए चर्चा में रहा है। नई पॉलिसी यूजर्स को अपने पासवर्ड को घर के बाहर शेयर करने से प्रतिबंधित करेगी।

कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक एक इंटरव्यू में, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने खुलासा किया कि कंपनी जून 2024 में “पासवर्ड शेयरिंग में अपना पहला वास्तविक प्रयास शुरू करने” की योजना बना रही है। कहा कि यह कदम, डिज्नी के स्ट्रीमिंग रेवेन्यू को बढ़ावा देने और प्रोफिट हासिल करने के कंपनी के प्रयासों के अनुरूप है। उन्होंने आगे कहा कि  “जून में, हम पासवर्ड शेयरिंग में अपना पहला वास्तविक प्रयास शुरू करेंगे। जो केवल कुछ देशों में और कुछ बाजारों में ही होगा। लेकिन सितंबर में फुल रोलआउट के साथ यह काफी बढ़ जाएगा।”