करें योग भगाएं रोग…योग दिवस के अवसर पर खुशनुमा परवीन की स्वरचित कविता

करें योग, भगाएं रोग..
योग है स्वस्थ जीवन का आधार, योग से दूर होती बीमारी ,योग ही है सब रोगों की दवाई, करें योग भगाएं रोग

योग से मिलती शरीर को नई ऊर्जा, योग ही है स्वस्थ जीवन का आधार, योग करोगे तो रोगों से बचोगे, अन्यथा बीमारी का कारण बनोगे, करें योग भगाएं रोग

योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करें,
क्योंकि जो लाभ योग करने से होता है वह किसी और से नहीं, योग ही है जो हमारे शरीर को तंदुरुस्त रखता है, इसलिए अपनाएं योग और भगाएं रोग

योग से मिलती ताकत हमें,योग ही रखता स्वस्थ हमें,योग को रोज करें अन्यथा फिर बीमारी के मुंह पड़े……खुशनुमा परवीन ✍️