क्या आप जानते हैं, दुनिया की सबसे महंगी चायपत्ती कौन सी है जिसकी कीमत करोड़ों में है, जाने अन्य जानकारी के रोचक तथ्य

आज हम आपके सामने कुछ अनोखे और जानकारी से सबंधित लेख बता रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल खबरों में यह जानकारी सामने आई है।

📖📖आइए जाने-

🔍🔎”Blow Fish” मछली का जहर ले सकता है 30 लोगों की जान, सायनाइड से भी है ख़तरनाक

🔍🔎क्या आप जानते हैं कि शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है और एक लात शेर को भी जान से मार सकती है।

🔍🔎आपको जानकर हैरानी होगी कि 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान इंजीनियर से लेकर मैनेजमेंट ग्रेजुएट तक, 10 हजार युवा नागा साधु बने थे।

🔍🔎क्या आप जानते हैं किंग कोबरा की आंखें कितनी तेज होती हैं, जानकर दंग रह जाएंगे। वह अपने शिकार को 91 मीटर दूर से भी आसानी से देख सकता है।

🔍🔎दुनिया की सबसे मँहगी चायपत्ती का नाम ‘Da Hong Pao’ टी है। इसके 1 किलोग्राम चायपत्ती की कीमत करीब 8.28 करोड़ रुपये है, जिसका उत्पादन केवल चीन में ही होता है ।

🔍🔎दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट “F 1” है इस कार की कीमत 20 करोड़ है जबकि इस नंबर प्लेट की कीमत 150 करोड़ रूपए है।

🔍🔎क्या आप जानते हैं, जे जे थॉमसन ने इलेक्ट्रॉन की खोज की थी, तथा उसके स्टूडेंट रदरफोर्ड ने प्रोटॉन की खोज की थी; और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रदरफोर्ड के स्टूडेंट जेम्स चैडविक ने न्यूट्रॉन की खोज की थी।