आज हम आपके सामने कुछ अनोखे और जानकारी से सबंधित लेख बता रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल खबरों में यह जानकारी सामने आई है।
📖📖आइए जाने-
🔍🔎”Blow Fish” मछली का जहर ले सकता है 30 लोगों की जान, सायनाइड से भी है ख़तरनाक
🔍🔎क्या आप जानते हैं कि शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है और एक लात शेर को भी जान से मार सकती है।
🔍🔎आपको जानकर हैरानी होगी कि 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेले के दौरान इंजीनियर से लेकर मैनेजमेंट ग्रेजुएट तक, 10 हजार युवा नागा साधु बने थे।
🔍🔎क्या आप जानते हैं किंग कोबरा की आंखें कितनी तेज होती हैं, जानकर दंग रह जाएंगे। वह अपने शिकार को 91 मीटर दूर से भी आसानी से देख सकता है।
🔍🔎दुनिया की सबसे मँहगी चायपत्ती का नाम ‘Da Hong Pao’ टी है। इसके 1 किलोग्राम चायपत्ती की कीमत करीब 8.28 करोड़ रुपये है, जिसका उत्पादन केवल चीन में ही होता है ।
🔍🔎दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट “F 1” है इस कार की कीमत 20 करोड़ है जबकि इस नंबर प्लेट की कीमत 150 करोड़ रूपए है।
🔍🔎क्या आप जानते हैं, जे जे थॉमसन ने इलेक्ट्रॉन की खोज की थी, तथा उसके स्टूडेंट रदरफोर्ड ने प्रोटॉन की खोज की थी; और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रदरफोर्ड के स्टूडेंट जेम्स चैडविक ने न्यूट्रॉन की खोज की थी।