एसएसपी अल्मोड़ा की समाज को नशे के जहर से बचाने की जंग लगातार जारी हैं। नशे के विरुद्ध गली, मोहल्लों, सुनसान स्थानों की औचक चेकिंग पर सीओ/थाना प्रभारी रहेंगे।
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025" को साकार करने के लिए दृढ़संकल्पित SSP अल्मोड़ा द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही नशे के सौदागरों पर कार्यवाही करते हुए लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समाज को नशे के जहर से बचाने के लिए जनपद के समस्त सीओ/थाना प्रभारियों को गली, मोहल्लों, सुनसान स्थानों की औचक चेकिंग कर नशा तस्करो,नशेड़ियों व अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
सभी छोटे बड़े स्थानों पर हो रहा औचक चैकिंग
विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव कोतवाली अल्मोड़ा, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी मय पुलिस बल व एसओजी/एएनटीएफ को साथ लेकर नगर के होटल/ढाबों, गली मोहल्लों व सुनसान स्थानों में नशा तस्करों,नशेड़ियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने व कड़ी कार्यवाही करने के लिए गलियो, सीढ़ी ,स्कूल के ग्राउंड, एन टी डी, चीनाखान, हीरा डुमरी ,एडम स्कूल ,झीझाड़ की सीढ़ी, बावन सीढ़ी, व धारा नौला क्षेत्र राजपुरा, नियाजगंज चौहान पाटा से कलेक्ट्रेट की सीडी, जीआईसी अल्मोड़ा, रैमजे इंटर कॉलेज आदि स्थानों में लगातार औचक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
रानीखेत, दन्या और सोमश्वर में भी चल रहा अभियान
रानीखेत नगर मे प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट कोतवाली रानीखेत व पुलिस बल द्वारा नगर रानीखेत के लोअर माल रोड, शिव मन्दिर मार्ग, जरूरी बाजार, खड़ी बाजार, कुरैशी मोहल्लियान एवं घिंघारीखाल अल्मोड़ा रोड में विभिन्न होटल /ढाबों एवं गली मौहल्लों एवं एकान्त सुनसान स्थानों एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों को जाने वाले रास्तों पर चैकिंग की गयी। थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह, थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष सोमेश्वर धर्म सिंह द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे नशे के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
फिलहाल अल्मोड़ा पुलिस द्वारा चलाया गया अभियान लगातार जारी रहेगा।