इजरायल में फंसी ड्रीम गर्ल फेम अभिनेत्री नुसरत भरुचा, मुश्किलों के बीच आई यह खबर

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। हमास और इजराइल के बीच युद्ध शुरू हो गया है। जिससे हालात चिंताजनक बन गये है।

इजरायल के किले को हमास ने तबाह किया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास द्वारा गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इस हमले में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार का दिन इजरायल के लिए त्रासदी लेकर आया। यह हमले‌‌ जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल और फिलिस्तीन में जारी जंग के बीच बॉलीवुड से भी खबर आई है। अभिनेत्री नुसरत भरुचा इजराइल में फंस गई हैं। वह हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं।

सुरक्षित भारत आ रही है अभिनेत्री

बीते कल शनिवार दोपहर के बाद से टीम का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद अब राहत की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नुसरत की टीम का उनसे अब संपर्क हो गया है। नुसरत एकदम सुरक्षित हैं वो इजरायल से बाहर निकलने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं। एक्ट्रेस सही सलमात भारत पहुंचने वाली है। इस राहत भरी खबर को सुनकर उनके फैंस और परिवार वाले काफी खुश हैं। बताया गया है कि वह भारत के लिए रवाना हो गई है।