शराब के नशे में व्यक्ति भून कर खा गया सांप, जाने आगे क्या हुआ

शराब के नशे में इंसान बहुत से ऐसे काम करते हैं जो अजीबोगरीब होते हैं । पर आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि शराब के नशे में एक व्यक्ति ने सांप को भूनकर खा डाला ।

यह था मामला

राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी पुलिस थाना इलाके के गांव कनासिल में अतरसिंह कुशवाह, जोगिंदर और शिवराज  देर शाम को गांव में पीपरी पुरा नहर किनारे बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान झाड़ियों से निकलकर एक सांप उनके पास आ गया, जिसे अतर सिंह ने पकड़ लिया और उसका मुंह व पूंछ काट दी और फिर उसे आग में भून ​डाला। और खा गया । इसके बाद अतरसिंह बेहोश हो गये ।

12 घंटे बाद आया होश

इसकी जानकारी अतरसिंह के परिवार को दी गयी । और उन्हें पास के अस्ताल में भर्ती कराया गया । करीबन 12 घंटे के बाद उसे होश आया ।