द्वाराहाट पुलिस ने नशे में हंगामा करने वाले 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार


जनपद में द्वारा होटल, ढाबा, पार्क, बस एवं टैक्सी स्टैण्ड आदि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा एवं न्यूसैन्स पैदा करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए है।

की कार्यवाही-

इसी क्रम पर दिनांक- 21.03.2022 को थाना द्नाराहाट के उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार देवरानी द्वारा जीवन चन्द्र पुत्र राम चन्द्र निवासी-काली खोली थाना द्वाराहाट को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा करने पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।