थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा चौकी बग्वालीपोखर क्षेत्र में रामलीला ग्राउण्ड में स्थानीय व्यापार मंडल, टैक्सी चालकों एवं ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
लोगो को किया गया जागरूक
जिसमें लोगों को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाने, यातायात व्यवस्था बनाये रखने टैक्सी चालकों से निर्धारित स्थान पर वाहन खड़ा करने दुकान का सामान रोड पर न लगाने, नशे में वाहन न चलाने, दुपहिया वाहनों में ट्रिपलिंग न करने की अपील करते हुए गौरा शक्ति एप, ट्रैफिक आई एप, डायल 1090, 112 साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन नंबर-155260 पर सूचित करने हेतु जागरुक किया गया।