आगामी विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा चुनाव के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 11 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही करते हुए पाबन्द मुचलका करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
झगड़ा फसाद कर शांति व्यस्था भंग करने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही
दिनांक 01.02.2022 को ग्राम मधूरागोलू विजयपुर में चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक संतोष कुमार देवरानी द्वारा अपने पड़ोसी के साथ लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यस्था भंग करने पर मुकेश पुत्र चन्दन राम निवासी मथुरागोली विजयपुर के विरुद्ध धारा-81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर कुल 500/ रु0 संयोजन शुल्क जमा कराया गया।