Earthquake: एक बार फिर तेज झटकों से हिला अफगानिस्तान, इतनी रहीं तीव्रता

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटकें महसूस किए गए हैं। इससे पहले भी भयानक भूकंप से काफी तबाही मची हुई है।

अफगानिस्तान में आया भूकंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप वैश्विक समयानुसार 03.36 बजे आया। भूकंप का केंद्र हेरात शहर से लगभग 33 किलोमीटर दूर था, जो पश्चिमी प्रांत की राजधानी है। जिसमें ठीक 20 मिनट बाद इलाके में 5.5 तीव्रता का झटका दर्ज किया गया। यह हालिया भूकंप 7 अक्टूबर को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के साथ-साथ आठ शक्तिशाली झटकों के बाद आया है। इससे पहले आए विनाशकारी भूकंप में कई लोगों की जानें गईं थीं।