दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के एक बार फिर मामले बढ़ने लगे हैं। जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है। देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। उत्तराखंड में भी आए दिन मामले बढ़ रहे है। ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनावों से सबंधित बड़ा फैसला लिया है।
31 जनवरी तक लागू हुई पाबंदी-
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने पांच राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों स्वास्थ्य अधिकारियों से बात करने बाद राजनीतिक रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह पाबंदी 31 जनवरी तक लागू कर दी गई है।