देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। अरबपति और टेक दिग्गज एलन मस्क ने सोशल साइट एक्स को बेच दिया है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में पोस्ट में लिखा कि दो साल पहले अपनी स्थापना के बाद से, xAI तेजी से दुनिया की अग्रणी AI प्रयोगशालाओं में से एक बन गई है, जो अभूतपूर्व गति और पैमाने पर मॉडल और डेटा सेंटर बना रही है। xAI और आज, हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को मिलाने का कदम उठाते हैं। यह संयोजन xAI की उन्नत AI क्षमता और विशेषज्ञता को X की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को अनलॉक करेगा। संयुक्त कंपनी सत्य की खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाने के अपने मूल मिशन के प्रति सच्चे रहते हुए अरबों लोगों को अधिक स्मार्ट, अधिक सार्थक अनुभव प्रदान करेगी। यह हमें एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बनाने की अनुमति देगा जो न केवल दुनिया को दर्शाता है बल्कि सक्रिय रूप से मानव प्रगति को गति देता है। मैं xAI में सभी के कट्टर समर्पण को पहचानना चाहता हूँ और यह तो बस शुरुआत है। उन्होंने कहा कि इस सौदे में एक्सएआई की वैल्यूएशन 80 अरब डॉलर और एक्स की वैल्यूएशन 33 अरब डॉलर आंकी गई है।
इतनेअरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर
उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) को अपनी खुद की xAI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी को 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक सौदे में बेचा है। एलन मस्क ने साल 2022 में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। तब उन्होंने उसका नाम एक्स कर दिया था। एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ हैं। साथ ही वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एडवाइजर भी हैं।