भारत में आएगी एलन मस्क की टेस्ला, इसी महीने आएगी टीम, इतने हजार करोड़ का है निवेश प्लान

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। भारत की दहलीज पर एलन मस्क की टेस्ला कदम रखने वाली है।

अप्रैल के अंत में भारत आएगी टेस्ला की एक टीम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए अप्रैल के अंत में टेस्ला की ओर से एक टीम भारत आने वाली है। टीम भारत में प्लांट लगाने के लिए जमीन तलाशेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टीम की नजर महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु पर सबसे ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनेंशियल टाइम्स ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एलन मस्क के नेतृत्व वाली टेस्ला ने लगभग 2 से 3 अरब डॉलर का प्लांट भारत में बनाने का प्लान तैयार किया है।

सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वेहिकल पॉलिसी का ऐलान किया था

दरअसल टेस्ला ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि वह भारत में लगभग 24 हजार डॉलर की कीमत वाली ईवी कार बनाना चाहती है। वहीं पिछले साल जून में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी‌। कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक वेहिकल पॉलिसी का ऐलान किया था। इसके बाद से ही दिग्गज ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) के भारत आने की संभावना पर मुहर लग गई थी।  अब इसका भारत आना पक्का भी हो गया है।