जज्बा: ड्यूटी खत्म करने के बाद रात में सड़क पर दौड़ रहे उत्तराखंड के युवक ने जीता दिल, वायरल हो रहा विडियो, देखें


देशप्रेम की भावना व मातृभूमि की सेवा के लिए युवाओं में जज्बा देखते ही बनता है। जब भी मातृभूमि कि रक्षा व देशहित कि बात आती है, तो युवा संसाधनों के अभाव में मायूस होकर भी लक्ष्य के प्रति समर्पित नजर आता है। वही उत्तराखंड के युवाओं में सेना में जाने का जज्बा काफी ज्यादा दिखता है। आज हम ऐसी ही एक घटना आपको बताने जा रहे हैं। जो आपका भी दिल जीत लेगी।

संघर्ष और मेहनत के प्रति लगन होने की मिसाल बना प्रदीप-

इन दिनों में सोशल मीडिया में एक विडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। अल्मोड़ा के रहने वाले प्रदीप मेहरा पूरे देश में छा गया है। जो रोजगार के लिए नोएडा के सेक्टर 16 में काम करते हैं। 19 साल के प्रदीप का सुबह से शाम तक नौकरी करते हुए रात को 12 बजे अपने सपने को पूरा करने के लिए ऐसा समर्पण अद्भुत है। सपने को खुली आंख से जीना इसी को कहते हैं। बस दिल कहता है कि इसे इसकी मंजिल मिल जाए। पहाड़ में रोजगार पलायन की सबसे बड़ी वजह है। 19 साल की उम्र में अपने परिवार को पालने के लिए  प्रदीप अल्मोड़़ा से नोएडा पहुंच गया। लेकिन आर्मी में जाने के लिए वो अभी भी जी तोड़ मेहनत कर रहा है। कहता है कि ये उसका बचपन का सपना है। सड़कों पर दौड़ते हुए उसका वीडियो वायरल होने के बाद अब उसे लोग सलाम कर रहे हैं ।

सोशल मीडिया में छाया अल्मोड़ा का प्रदीप-

वरिष्ठ पत्रकार फ़िल्म निर्देशक और लेखक विनोद कापड़ी ने ये वीडियो बनाया है। विनोद कापड़ी को प्रदीप मेहरा रात के 12:00 बजे ड्यूटी से घर जाते समय सड़क पर दौड़ता हुआ दिखाई दिया । आर्मी में भर्ती होने के लिए यह पहाड़ी युवक रात में अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद सेक्टर 16 से अपने घर तक 10 किमी रोज दौड़ता है। वीडियो बनाने वाले विनोद कापड़ी भी प्रदीप के जज्बे को देख हैरान दिखाई दे रहे हैं और पूरे पहाड़ में यह वीडियो जमकर शेयर हो रहा है। जिस पर पहाड़ के  लोग प्रदीप के जज़्बे को काफी पसंद कर रहे हैं और उसे सेना के प्रति लगन और मेहनत से जोड़ रहे हैं।