जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना की आतंकियों से मुठभेड़, आर्मी कैप्टन शहीद, सर्च अभियान जारी

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई।

तलाश अभियान जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए। डोडा में शहीद होने वाले कैप्टन 48 राष्ट्रीय राइफल्स से थे। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे।न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि मुठभेड़ में चार आतंकियों के ढेर होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया है कि भारी गोलीबारी के बीच आतंकियों की तलाश जारी है।