कोरोना से भी ज्यादा घातक है महामारी एक्स, WHO ने जताई आशंका, कभी भी दे सकती है दस्तक

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपाया। जिससे बहुत से लोगों की जानें गई। इस बीमारी से अभी भी दुनिया सही से उबर नहीं पाई है।

आशंकित महामारी एक्स का खतरा

जिसके बाद अब दुनियाभर के स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशंकित महामारी एक्स को देखते हुए चिंता में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि यह महामारी एक्स काफी घातक हो सकती है। इसे कोरोना से ज्यादा घातक बताया है। वहीं बताया है कि वनों की कटाई, तेजी से बढ़ती आबादी औ वैश्वीकरण। जिसके कारण वायरस अधिक फैले हैं। इनसे निपटने के लिए धरातल पर काम करने की जरूरत है।

WHO ने कहीं यह बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध डब्ल्यूएचओ की ओर से कहा गया है कि आशंका है कि यह कभी भी दस्तक दे सकती है। इस बीमारी से निपटने के लिए तेजी से टीके विकसित करने की जरूरत है। इसके विनाशकारी प्रभाव कोरोना से कहीं अधिक हैं। इसलिए कोई गारंटी नहीं है कि कोविड की तरह जल्दी इसका कोई तोड़ निकल पाएगा।