73 साल की उम्र में भी तलाइवा रजनीकांत का जलवा, अब इस फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले रिलीज हो गया है।

कूली- तलाइवा 171 टाइटल टीजर हुआ रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की 171वीं फिल्म कूली का टीजर रिलीज हो गया है। रजनीकांत की कूली को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस टाइटल टीजर में उनका एक्शन अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। जिसमें एक फैन ने लिखा है कि 73 की उम्र लेकिन इस शख्स की स्क्रीन पर मौजूदगी जादुई है। रजनीकांत एक महान एक्टर। इसके अलावा अन्य फैंस ने भी तारीफ में अपनी प्रतिक्रिया दी है।