इस वर्ष जनवरी में भारत का कुल निर्यात 61 अरब 41 करोड डॉलर होने का अनुमान है। निर्यात में पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 36 दशमलव सात छह प्रतिशत और जनवरी 2020 की तुलना में 38 दशमलव नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस वर्ष जनवरी में कुल आयात लगभग 67 अरब 76 करोड डॉलर मूल्य का होने का अनुमान है
इस वर्ष जनवरी में कुल आयात लगभग 67 अरब 76 करोड डॉलर मूल्य का होने का अनुमान है। आयात में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 30 दशमलव पांच चार प्रतिशत की धीमी वृद्धि दर और जनवरी 2020 की तुलना में 30 दशमलव एक नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।