सुप्रसिद्ध एयर शो का हुआ आगाज, यहां हुआ शुरु, जानें

सुप्रसिद्ध एयर शो यानी नागरिक उड्डयन आयोजन विंग्स इंडिया 2022 हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर शुरू हो चुका है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय और उद्योग परिसंघ फिक्की संयुक्त रूप से देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोहों के तहत इस द्विवार्षिक एयरशो का आयोजन किया। इसका विषय है – विमानन उद्योग का नया क्षितिज। विंग्स इंडिया नीति निर्माण में तालमेल करने और नागरिक उड्डयन क्षेत्र के हितधारकों की चिंताओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

अगले दस वर्षों के लिए भारत को 2 हजार 200 से अधिक विमानों की आवश्यकता होगी

इस बीच, एयरबस के अधिकारी ब्रेंट मैक ब्रैटनी ने अनुमान व्यक्त किया है कि अगले दस वर्षों के लिए भारत को 2 हजार 200 से अधिक विमानों की आवश्यकता होगी और 2040 तक भारत 6 दशमलव 2 प्रतिशत का इजाफा कर विश्व में अपनी छाप छोडेगा। उन्होंने कहा कि भारत में विमानन के क्षेत्र में अपनी संभावनाएं और क्षमता है। आने वाले वर्षों में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उडानों की संख्या में बहुत वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मेक इन इंडिया में विश्वास है और कंपनी भारत में नवाचार, प्रशिक्षण और उत्पादन में सहयोग के लिए तैयार है।