अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 अल्मोड़ा के शष्टम दिवस 25 सितंबर, 2023 रात्रि को मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीतों की झड़ी लगी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया
मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि गायन ,नृत्य स्टार नाइट कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक द्वाराहाट, मदन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि विधायक बारामंडल अल्मोड़ा, मनोज तिवारी एवं अध्यक्ष , होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा, अरुण वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कलाकारों की प्रस्तुतियों में झूमे दर्शक
सर्वप्रथम नटराज डांस एंड जुंबा फिटनेस इंस्टीट्यूट अल्मोड़ा के नन्हे- मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बैटोरी। वहीं छात्राओं के ग्रुप डांस की प्रतियोगिता आयोजित करवायी गई। प्रतियोगिता की निर्णायक मां नंदा सर्वदलीय समिति की सचिव गीता मेहरा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन करते हुए सामुहिक नृत्य प्रस्तुति में बबीता, नीतू, नमिता के ग्रुप को प्रथम स्थान एवं कनिष्का ज्योति हर्षिता के ग्रुप को द्वितीय स्थान पर विजयी घोषित किया किया।
“”अति विशेष कार्यक्रम स्टार नाइट””
स्टार नाइट कार्यक्रम में गायक खीमानंद तिवारी द्वारा
“””” माही मिके छोड़िए झन”””
“”” तिलै धारो बौला”””
गायक दर्शन बनौला द्वारा———— “””””””पारा भिड़ा बसंती छोरी””‘
प्रियंका भट्ट द्वारा विशेष गीत “”””पीपल छैया””” गायन प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं में रंग जमा दिया दिया।
लोकगायकों ने दी शानदार प्रस्तुति
वही कुमाऊं के सर्वश्रेष्ठ गायक कलाकार राकेश खनवाल और रमेश बाबू गोस्वामी दोनों ही कलाकारों ने अपने-अपने एक से बढ़कर एक अनेकों गीतों को गाकर गीतों की झड़ी से दर्शकों में धमाल मचा दिया। दर्शक अपने प्रिय लोक गायक कलाकारों के गीतों पर अपनी -अपनी जगह पर खूब नाचे, इतना ही नहीं गीतों की मधुर धुनों पर समिति के पदाधिकारी भी अपने को रोक नहीं पाए और सभी अतिथि गायक कलाकारों के साथ मंच में खूब थिरके।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा की गई। संचालन मुख्य सांस्कृतिक संयोजक ताराचंद जोशी, सह संयोजक सांस्कृतिक परितोष जोशी, मेला सह संयोजक अर्जुन सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट को समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा द्वारा अंगवस्त्र उडा़कर व परितोष जोशी ने स्मृति चिन्ह भैट किया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मंच में उपस्थित अन्य अतिथियों व सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्टार कलाकारों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किये।
यह लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर राज परिवार के राजा भैया, समिति के सलाहकार दिनेश गोयल, मंदिर व्यवस्थापक अनूप शाह, एल के पंत, ललित मोहन शाह, मुन्ना वर्मा, हरीश बिष्ट, अमरनाथ सिंह नेगी, कुलदीप मेर , जीवन गुप्ता, निशा बिष्ट, एकता साह, हेमलता वर्मा, शैलू पांडे, किरन साह, गोविंद मेहरा, रक्षित शाह ,रवि कनौजिया, पंकज परगई ,गोलू भट्ट, आदित्य बिष्ट, वरुण शाह, नमन बिष्ट , सुमित शाह, रवि गोयल, अमित शाह मोनू, चिरंजी लाल वर्मा, जगत तिवारी, देवा जोशी, गणेश मेर, राहुल, आदित्य बिष्ट, राजकुमार बिष्ट, विशाल जोशी एमएस बिष्ट, मनोज जोशी, प्रदीप मेहता, अंस बिष्ट सहित अतिथियों में सर्वश्री भूपेंद्र भोज, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, निर्मल रावत, पूरन रावत, दीपक बिष्ट सुमित शाह, मुकेश बारकोटी, दीपक नेगी, अजय वर्मा, कैलाश गुरुरानी, कार्तिक शाह, आदि -आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन
वहीं दूसरी और एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्टार नाइट के कार्यक्रमों में—–
गायक कलाकार विक्की आर्य ने “”””जय हो कुमाऊं जय हो गढ़वाला””””
“””” अल्मोड़ा की रुणी मनीषा”””
गायक महेश कुमार द्वारा “””” छोड़ दिया नानू बौजयू दारू बोतल रम”””””
गायक पुष्कर मेहर द्वारा “””” लक्स सापडा़”””””
“”” हाय रंगीली बिंदी “”””
गायक जगदीश आगरी द्वारा “”””” फूल देई छम्मा देई “”””” गीतों को दर्शकों की मीठी-मीठी तालियों के बीच खूब जमकर गाए।
यह लोग रहें मौजूद
यह कार्यक्रम में मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, सहसंयोजक सांस्कृतिक / प्रभारी एडम्स संजय शाह ( रिकखू), मेला सह संयोजक /सहप्रभारी एडम्स दिनेश मठपाल एवं सहसंयोजक सांस्कृतिक आशुतोष भट्ट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मानसी जोशी द्वारा किया गया।