मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या, एक साथी की भी मौत

पंजाब से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है । पंजाबी सिंगर सिद्धू  मुसेवाला की मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि कल ही उनकी सुरक्षा वापस ली गई थी।  और आज ये हादसा हो गया ।

फायरिंग में 3 और लोग को गोली लगी है

जानकारी के अनुसार आज रविवार को मनसा जिले के जवाहर पुर गांव में पंजाबी सिंगर सिद्धू  मुसेवाला पर फायरिंग कर दी गई । जिसके बाद गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया।  इस फायरिंग में 3 और लोग को गोली लगी है।  बताया जा रहा है कि ये हादसा तब हुआ है जब पंजाब पुलिस द्वारा पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा वापस लेली गई थी । हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला पर करीब 20 गोलियां दागीं, जिस कारण सि्दधू मूसेवाला की अस्पताल में मौत हो गई। घटना दौरान सिद्धू के तीन साथी घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, उनमें से एक की मौत हो गई है। 

रैप  के लिए मशहूर थे सिद्धू मूसेवाला

17 जून 1993 को जन्मे शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला अपने रैप सॉन्ग  के लिए मशहूर थे।  उन्होंने  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की थी ।  और कॉलेज के दिनों में उन्होंने संगीत सीखा था।  इसके बाद वो कनाडा चले गए थे । सिद्धू का बचपन से ही गायन की ओर झुकाव था। जब वे अपनी 5वीं कक्षा में थे तब वे लोक गीत गाते थे ।  लेकिन कनाडा जाने के बाद ही उन्होंने गायन में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

यहां से मिली लोकप्रियता

मूसेवाला ने 2016 में गीतकार के रूप में अपना करियर ‘लाइसेंस’ गाने के बोल लिखकर शुरू किया, जिसे पंजाबी गायक निंजा ने गाया था। और ये गाना काफी हिट हो गया। इसके बाद उन्होंने गायकों दीप झंडू, एली मंगत और करण औजला के साथ काम किया। 2017 में, सिद्धू ने पंजाबी गीत “जी वैगन” के साथ गायन में अपनी शुरुआत की।   इसके बाद  उन्होंने “सो हाई” गीत को अपनी आवाज दी। दोनों गाने सुपरहिट थे और उन्हें व्यापक लोकप्रियता मिली। इसके बाद, उन्होंने “रेंज रोवर,” “दुनिया,” “डार्क लव,” “टोचन,” और “इट्स ऑल अबाउट यू” ब्राउन मुंडे जैसे कई लोकप्रिय पंजाबी गाने से और मशहूर हो गए ।