आज 27 फरवरी है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाशवाणी से अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश की जनता के साथ मन की बात साझा करेंगे। यह इस कार्यक्रम का 86वां संस्करण होगा।
देश की जनता के साथ साझा करेंगे विचार-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर मन की बात कर मौजूदा हालातों पर देश- विदेश के श्रोताओं से अपने विचार साझा करेंगे। इससे पहले केंद्र सरकार के MyGov.in पर लोगों से मन की बात को लेकर उनके सुझाव और शिकायतें मांगी गईं। वहीं मन की बात से पहले देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo एप पर यूजर्स ने स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार पेश किए थे।
11 बजे प्रसारित होगा कार्यक्रम-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिये आज सुबह 11 बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के अलावा विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा।