फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को पूरे भारत में CRPF कवर के साथ ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई, ज़ानें

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को पूरे भारत में CRPF कवर के साथ ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है । सूत्रों के अनुसार पता चला है कि पूरे भारत में सीआरपीएफ द्वारा विवेक अग्निहोत्री को y श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।

काफी लोग कर रहे हैं विरोध

बता दें कि जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तब से ये विवादों में घिरी हुई है। ऐसे में सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक इस पर काफी बहसबाजी देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो इसे दिखाने को भाईचारा खत्म होने से जोड़कर देख रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के सपोर्ट में भी काफी लोग खड़े है । इन्हीं सब कारणों से फिल्म निर्देशक पर हमलें का खतरा काफी बढ़ गया है । जिसको देखते हुए  सरकार ने निर्देशक को y श्रेणी की  सुरक्षा प्रदान की है।