फिल्म ‘फाइटर’ की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार, कमाएं इतने करोड़

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। फिल्म फाइटर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। भारत में बनी ये पहली एरियल फिल्म है।

फिल्म का जलवा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है‌। जिसे पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। देशभक्ति से लबरेज फिल्म का क्रेज लोगों में दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो हफ्ते पूरे कर लिए है। 15वें दिन फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट ही देखने को मिली। दूसरे गुरुवार को यह फिल्म दो करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 187.40 करोड़ रुपये हो गई है।