फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, अब ‘जय हनुमान’ के सीक्वल का हुआ ऐलान

फिल्म जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। साउथ की फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है।

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘हनुमान’ का डंका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘हनुमान’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी ने अपना डंका बजा दिया। करीब 25 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘हनुमान’ ने कमाल का बिजनेस किया है। तेलुगू फिल्म हनुमान को महज 25 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है।

फिल्म ‘हनुमान’ की अगली कड़ी होगी ‘जय हनुमान’

जिसके बाद अब फिल्म ‘हनुमान’ की सक्सेस के बाद डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कुछ दिनों पहलें सीक्वल ‘जय हनुमान’ का भी ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पर वह काम शुरू कर चुके हैं। डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने खुलासा किया कि उनकी अगली फिल्म ‘अधीरा’ में किरदार को भगवान इंद्र से शक्तियां प्राप्त होंगी। प्रशांत वर्मा ने बताया, ‘ये (जय हनुमान) भारत की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म के लिए जो जरूरी लगेगा उतना ही पैसा खर्च करेंगे‌।